Emraan Hashmi: एक्टर इमरान हाशमी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि हैदराबाद में गोदाचारी 2 की शूटिंग के दौरान इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे इमरान की गर्दन पर चोट आई है। एक एक्शन सीन करते वक्त इमरान के साथ ये हादसा हुआ।
इमरान हाशमी फिलहाल ‘गोदाचरी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कई एक्शन सीन हैं। ऐसा ही एक एक्शन सीन करते वक्त इमरान घायल हो गए। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के मुताबिक, इमरान फिल्म में एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। जंपिंग सीक्वेंस के दौरान उनकी गर्दन पर खुद ही चोट लग गई।
इमरान हाशमी का फ़िल्मी करियर
इमरान हाशमी ने 2002 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें लोकप्रियता फिल्म ‘मर्डर’ (2004) से मिली। इसके बाद इमरान हाशमी ने ‘मर्डर 2’, ‘जन्नत’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘राज 3’, ‘आवारापन’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘जहर’, ‘जन्नत 2’, ‘वन्स अपॉन ए’ में अभिनय किया। टाइम इन मुंबई ‘। ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने ओटीटी पर दो वेब सीरीज में भी काम किया है।

