Wadala: भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सामाजिक समता सप्ताह’ का उद्घाटन डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय, वडाला में किया गया। इस सप्ताह का उत्साहपूर्वक शुभारंभ दिनांक 8 अप्रैल 2025 को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। इसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन हुआ।
इस अवसर पर पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी के सचिव संजीव बोधनकर, प्राचार्या डॉ. यशोधरा वराले, उपप्राचार्य बी. एस. पाटिल, पर्यवेक्षक ए. डी. वानखेड़े और प्रमुख अतिथि तथा वरिष्ठ माध्यम सलाहकार श्री. शैलेश कसबे उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री. कसबे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,
“यदि सफलता के शिखर पर पहुंचना है, तो असफलता की बाधाओं को पार कर रास्ता निकालना होता है।”
उनके इस प्रेरणादायक विचारों से उपस्थित लोगों में नई उम्मीद जगी।
कार्यक्रम का संचालन टी. जी. कोकाटे ने किया और आयोजन की जिम्मेदारी आर. टी. मोरे ने निभाई।
यह सप्ताह 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 के दौरान मनाया जा रहा है, जिसमें निम्नलिखित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा:
9 अप्रैल – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और सामाजिक समता विषय पर निबंध लेखन स्पर्धा
10 अप्रैल – सामाजिक समता विषय पर आधारित पथनाट्य
11 अप्रैल – महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
12 अप्रैल – संविधान जागर
13 अप्रैल – स्वच्छता अभियान
14 अप्रैल – भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
