Sante Spa Cuisine : बॉलीवुड अभिनेत्री और उद्यमी ईशा देओल ने हाल ही में भारत के मशहूर हेल्दी फूड ब्रांड वेलनेस ब्रांड सांते स्पा क्यूज़ीन के साथ अपनी एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की घोषणा की है। हेल्दी लाइफस्टाइल और क्लीन ईटिंग की पैरोकार ईशा का यह सहयोग ब्रांड की सोच के साथ बिल्कुल मेल खाता है, जहां स्वाद और पोषण का संतुलन ही असली खुशी है।
ईशा का मानना है कि खाना सिर्फ़ टेस्ट के लिए नहीं, बल्कि शरीर और मन को ऊर्जा देने के लिए होना चाहिए। यही फिलॉसफी सांते स्पा क्यूज़ीन की भी है, जो ऑर्गेनिक और लोकल इंग्रेडिएंट्स से बने गिल्ट-फ्री, डिलीशियस डिशेज़ के लिए जाना जाता है। इसी मौके पर ब्रांड के पार्टनर्स सोनल बर्मेचा, एग्नेलोराजेश और कैलाश बियानी ने इस एसोसिएशन को लेकर एक खास इवेंट में खुशी जताई।
ईशा देओल ने कहा: “मैं हमेशा मानती हूं कि अच्छा और न्यूट्रिशस खाना ही हेल्दी और फुलफिलिंग लाइफ़ की चाबी है। Santé Spa Cuisine के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। उनका हेल्दी और टेस्टी फूड बनाने का जुनून मेरी सोच से पूरी तरह मेल खाता है। मेरी कोशिश होगी कि और लोग भी इस लाइफ़स्टाइल से इंस्पायर हों।”
सोनल बर्मेचा (पार्टनर) ने कहा, “हम बेहद उत्साहित हैं कि ईशा देओल अब हमारे Santé परिवार का हिस्सा बनी हैं। उनकी डायनेमिक पर्सनैलिटी और हेल्दी लाइफस्टाइल हमारे ब्रांड वैल्यूज़ से पूरी तरह मेल खाती है। ये एसोसिएशन साबित करता है कि हेल्दी फूड भी टेस्टी और इनोवेटिव हो सकता है।”
एग्नेलोराजेश (पार्टनर) ने कहा, ईशा का इन्फ्लुएंस और हेल्दी ईटिंग के प्रति उनका पैशन निश्चित तौर पर हमारी कम्युनिटी को इंस्पायर करेगा। इस एसोसिएशन से हम और बड़ी ऑडियंस तक पहुंचकर हेल्दी फूड को ‘कूल’ और आसान बना पाएंगे।”
कैलाश बियानी (पार्टनर) ने कहा, “हमारा ब्रांड लाइफ़ को सेलिब्रेट करता है ऐसे खाने से, जो शरीर और आत्मा दोनों को पोषण दे। ईशा देओल का मल्टीफेसटेड करियर बताता है कि पैशन और कमिटमेंट से सबकुछ संभव है। हमें पूरा विश्वास है कि यह पार्टनरशिप सुपरहिट होगी।”
