Waaree Energies IPO: सौलर पैनल बनाने वाली कंपनी मुंबई की एक कंपनी है, वारी एनर्जीज। इस कंपनी का 4,321 करोड़ रुपये का आईपीओ आ रहा है। इसने अपने आईपीओ के लिए 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर को खुलेगा। इसमें निवेशक आगामी 23 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं।
क्या है कंपनी की येाजना
इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसी के साथ कंपनी के प्रोमोटर्स और शेयरधारक 48 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल या ओएफएस लेकर आ रहे हैं। ओएफएस के जरिये 72.144 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश है। इस आईपीओ में बड़े (एंकर) निवेशक 18 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे।
क्या है प्राइस बैंड
वारी एनर्जीज के एक शेयर का प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये तय किया गया है। इसके लिए मिनिमम लॉट साइज 9 शेयरों का तय किया गया है। मतलब कि रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 13,527 रुपये का निवेश करना होगा।
क्या होगा आईपीओ से जुटाए पैसों का
इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।
क्या है जीएमपी
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की कुछ ज्यादा ही पूछ हो रही है। बुधवार को दोपहर ढाई बजे ग्रे मार्केट में इसका 1,440 रुपये का प्रीमियम कोट किया जा रहा था। मतलब कि प्राइस बैंड के अपर बैंड यानी 1503 रुपये का इश्यू प्राइस माना जाए तो इस पर 95.81 फीसदी का प्रीमियम।
क्या करती है कंपनी
वारी एनर्जीज लिमिटेड भारत सोलर पैनल बनाती है। इसका मुख्यालय तो मुंबई में है, लेकिन इसके प्लांट गुजरात के चिखली, सूरत, टुंब और नंदीग्राम में है। कंपनी की योजना ओडिशा में एक नई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की है।